MS Word में एक डॉक्युमेंट को रक्षित करना – Saving a Document in MS Word?

 कम्प्यूटर में वर्ड फाईल सेव कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार jun 28लेखक Om More



 

MS Word में तैयार Document/Files को Save करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS Word में Files/Documents को Save करते है.


How to Save Word File in Hindi?

Step: #1 – MS Word Open कीजिए

Step: #2 – अपना डॉक्युमेंट तैयार कीजिए

Step: #3 – Office Button पर क्लिक कीजिए

Step: #4 – Save पर क्लिक कीजिए

Step: #5 – File Name, Location सेट करके Save कर दीजिए.

Step: #1



 

सबसे पहले MS Word को Open करिए.


Step: #2


MS Word को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक करिए.


Step: #3


Office Button से आपको Save पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है.


MS Word Office Button

Select Save

Step: #4



 

Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save AS Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव, फाईल का नाम दीजिए और Save पर क्लिक करिए. और आपकी फाईल Save हो जाएगी.


MS Word Save As Dialog Box

Type File Name and Save

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में तैयार Document/Files को Save करने के बारे में बताया है. अब आप आसानी से MS Word में Files/Documents को Save कर सकते है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है.

Post a Comment

0 Comments