एक MS Word डॉक्युमेंट को कैसे प्रिंट करें or डॉक्युमेंट का Print Preview कैसे देंखे – How to Print a MS Word Document/ Print Preview a MS Word Document?

 Word Document का Print Out कैसे निकाले पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार February 10, 2019 लेखक TP Staff



 

MS Word मे किसी File/Document को Print करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS Word में किसी File/Document को Print करते है.


How to Print Word Document in Hindi

Step: #1 – MS Word Open कीजिए

Step: #2 – अब फाईल भी खोल लिजिए

Step: #3 – Office Button पर क्लिक कीजिए

Step: #4 – Print पर क्लिक कीजिए

Step: #5 – Document Settings कीजिए और OK करें.

Step: #6 – Document Print हो जाएगा.

Step: #1



 

सबसे पहले MS Word को Open करिए.


Step: #2


MS Word को Open करने के बाद इसमे आप जिस भी File/Document को Print करना चाहते है, उसे MS Word में Open कर लिजिए.


Step: #3


File/Document को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक कीजिए.


Step: #4


अब आपको यहां से Print पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने MS Word Print Dialog Box Open हो जाएगा. यहाँ से आप आवश्यक Change कर MS Word File को Print कर सकते है.


Print Dialog Box

Print Dialog Box

Step: #5


आप Keyboard से CTRL + P दबाऐंगे तो भी MS Word Print Dialog Box खुल जाएगा.


Step: #6


यदि आप Print Dialog Box को Open किए बिना Word Document को Print करना चाहते है, तो Print Button के सामने वाली Aero पर क्लिक कीजिए. अब आपके सामने Print के कुछ और विकल्प खुलेंगे.


MS Word Office Button Select Quick Print to Print a Document

Select Quick Print

Step: #7


यहाँ से आप Quick Print पर क्लिक कीजिए. अब आपका Document Direct Print होने लगेगा.



 

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में किसी File/Document को Print करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से किसी भी MS Word Document को Print कर सकते है.

Cut/Copy करने के बाद आपको इस शब्द/शब्द समूह पर Right Click करना है.


Step: #4


Right Click करने के बाद आपके सामने एक Short Cut Menu Open होगी. अब आपको यहां से Paste पर क्लिक करना है. और Cut/Copied शब्द/शब्द समूह Cursor के स्थान पर Paste हो जाएगा.


Paste in Context Menu 

Paste

Step: #5



 

यदि आप Keyboard से CTRL + V दबाऐंगे तो भी Cut/Copied शब्द/शब्द समूह Paste हो जाएगा.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और अब आप आसानी से MS Word में किसी शब्द/शब्द समूह को Paste कर पाएंगे.

Word Document का Print Preview देखने की पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार February 10, 2019 लेखक TP Staff



 

MS Word मे किसी File/Document का Print लेने से पहले उसका Print Preview देखने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए Word में किसी File/Document का Print लेने से पहले उसका Print Preview देखते है.


How to Print Preview Word Documents in Hindi

Step: #1 – MS Word Open कीजिए

Step: #2 – Office Button पर क्लिक कीजिए

Step: #3 – अब Print पर क्लिक कीजिए

Step: #4 – इसके बाद Print Preview पर क्लिक करें

Step: #5 – आपके सामने Print Preview आ जाएगा.

Step #1



 

सबसे पहले Word को Open करिए.


Step #2


Word को Open करने के बाद Word Menu Button पर क्लिक करना है.


Step: #3


ऐसा करने पर आपके सामने Office Button Menu ख़ुल जाएगी.



 

MS Word Office Buton

Office Button

Step: #4


अब आपको यहां से Print Button पर Mouse को ले जाना है, और उसके सामने दिख रहे Arrow पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने Print से संबंधित और विकल्प Open हो जाएंगे.


MS Word Office Button Print Preview

Select Print Preview

Step: #5


अब आपको यहाँ से Print Preview पर क्लिक करना है और आपके सामने Current Open Document का Print Preview Open हो जाएगा.


Step: #6


Print Preview में देख ले कि आपका पूरा Text Print में आएगा. और यदि आपको कोई गलती नजर आ जाती है. तो उसमें भी सुधार कर ले . और दुबारा से प्रिंट करें.


आप की-बोर्ड शॉर्टकट की सहायता से भी MS Word Document का Print Preview देख सकते है. Print Preview की Keyboard Shortcut Key Ctrl + F2 होती है.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में किसी File/Document का Print लेने से पहले उसका Print Preview देखने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से किसी भी MS Word Document का Print लेने से पहले उसका Print Preview देख सकते है.

Post a Comment

0 Comments