कम्प्युटर में पहले से सेव वर्ड फाईल कैसे खोले पूरी जानकारी हिंदी में
अंतिम सुधार June 28, 2021 लेखक om more
अपने कम्प्युटर में MS Word को Open करना बहुत आसान है. इस Instructional exercise के माध्यम से आपको MS Word को Open करने के कई तरीके बताएं जाएंगे.
इनका अध्ययन करने के बाद आप अपने कम्प्युटर में आसानी से MS Word को Open कर पाएंगे. यह Instructional exercise Windows 7 पर तैयार किया गया है. इसलिए हो सकता है. जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है, यह आपके कम्प्युटर में कुछ अलग हो.
आपको बताते चले कि यह अंतर, आप Windows का कौनसा संस्करण उपयोग में ले रहे है, पर निर्भर करता है. जो तरीका इस Instructional exercise में सीखाया जा रहा है. यह लगभग Windows के हर संस्करण मे समान ही होता है.
इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है. चलो नीचे एक-एक करके MS Word को Open के तरीकों का अध्ययन करते है.
MS Word Open करने के विभिन्न विधियाँ
Start Catch द्वारा
Windows Search Box द्वारा
Run Order द्वारा
Work area Symbol द्वारा
1. Start Catch द्वारा Word Open करना
यह तरीका बहुत ही आसान और जाना – माना है. और कम्प्युटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Programming को Open किया जाता है. इस विधि से "MS Word" को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है. चलो हम भी MS Word को इस तरीके से Open करना सीखे.
Step: #1
सबसे पहले "Windows Start Catch" पर क्लिक करें. यह आपको अपने कम्प्युटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि "Windows" के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग-अलग है.
Step: #2
इसके बाद आपको "All Program" पर क्लिक करना है जो आपको नीचे 'Menu Bar' में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह Menu Window "Windows Start Catch" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है.
Windows 7 Beginning Menu
All Projects
Step: #3
"All Projects" पर क्लिक करने पर "Menu Bar" से "Microsoft Office" ढूंढकर उस पर क्लिक करना है.
Microsoft Office Organizer in Start Menu
Snap Micorosoft Office
Step: #4
"Microsoft Office" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो "Menu Bar" खुलकर आती है उसमे से आपको "Microsoft Office Word" पर क्लिक करना है.
Select Microsoft Word to Open it
Snap MS Office Word
Step: #5
"Microsoft Office Word" पर क्लिक करने के बाद "MS Word" आपके सामने Open हो जाएगा. और Microsoft Office Word की window आपके सामने होगी.
2. Windows Search Box द्वारा Word Open करना
Step: #1
सबसे पहले "Windows Start Catch" पर क्लिक करें.
Step: #2
फिर आप "Windows Search Box" में ये शब्द 'word' या 'winword' लिखें.
win_search_box_msword
Step: #3
इसके बाद आप "Enter" बटन दबाएं और आपके सामने "MS Word" Open हो जाएगा.
3. Run Order द्वारा Word Open करना
Step: #1
सबसे पहले "Windows Key + R" की-बोर्ड के माध्यम से दबाए.
Step: #2
इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Window खुल कर आएगी. इसे Windows Run Box कहते है.
Windows Run Order in Hindi
Windows Run
Step: #3
इसके सर्च बॉक्स में आपको "winword" या 'WINWORD' लिखना है. याद रखें की जैसे यहां 'winword' या 'WINWORD' को लिखा गया है इसे हू-ब-हू लिखना है इसमे स्पेस नही देना है.
MS Word Run Order in Run Search Box
Type 'winword' to Open it
Step: #4
इसके बाद आप माउस से 'alright' पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से "Enter" बटन दबाएं और आपके सामने "MS word" Open हो जाएगा.
4. Work area Symbol द्वारा Word Open करना
यह विधि सबसे छोटी और आसान है. इसमे आपको सिर्फ एक क्लिक करना है और "MS Word" आपके सामने खुल जाएगा. चलो इस विधि का अध्ययन करें.
Step: #1
अपने डेस्कटॉप पर "MS Word" का आइकन खोजें
Step: #2
जब आपको यह दिख जाए तो इस पर 'Mouse' को ले जाए तो आप देखेंगे कि इसे एक वर्ग ने घेर लिया है. अब इस आइकन पर अपने 'Mouse' की बांयी क्लिक को दो बार (double tap) जल्दी से दबाएंगे तो 'MS Word' open हो जाएगा.
Step: #3
यदि आपने 'MS Word' को 'Errand Bar' पर पिन किया हुआ है तो आप 'MS Word' आइकन पर एक क्लिक कर 'MS Word' open कर सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस Instructional exercise में आपने MS Word को Open करना सीखा है. हमने आपको Microsoft Word को Open करने की कई तरीकों के बारे में Bit by bit तरीके से बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Instructional exercise आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इसे पढने के बाद आप आसानी से MS Word को Open कर सकते है.
0 Comments